News Polkhol

मंडी की युवती के साथ शिमला मे धोखे से शारीरिक संबध बनाने का आरोप।

शिमला। राजधानी शिमला में मंडी की एक युवती के साथ शारीरिक शोषण का मामला सामने आया है। युवती ने इस सबंध में पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई है। युवती का आरोप है कि युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाएं। जब युवती ने शादी की बात की तो वह मुकर गया। उधर पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार मंडी के रहने वाला युवक शिमला में नौकरी करता हैं और यहीं पर मेहली में एक किराए के कमरे में रहता है। युवक और युवती की काफी समय से एक दूसरे से जान-पहचान थी। युवकी भी मंडी जिला की रहने वाली है। कुछ समय पहले युवक ने लड़की को शादी का वादा करके मिलने के लिए शिमला बुलाया और मेहली में किराए के कमरे में ठहराया। इस दौरान उसने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए। जब युवती ने शादी की बात कही तो युवक ने इनकार कर दिया साथ ही उसे जान से मारने की धमकी भी दी। इसपर युवती ने पुलिस ने शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com