News Polkhol

जहाँ भी मस्जिद के अवैध निर्माण हुए वहाँ कानून के दायरे मे कारवाही -विक्रमादित्य सिंह।

शिमला। शिमला में अवैध मस्ज़िद् निर्माण को लेकर प्रदेश के शहरी डेवलपमेंटल मिनिस्टर विक्रमादित्या सिंह ने कहा, प्रदेश में जहां पर भी मस्जिद के अवैध निर्माण हुए हैं, उन सबके खिलाफ कानून के दायरे में रहकर कार्रवाई की जाएगी। हिमाचल एक शांतिप्रिय राज्य है। हमें इन मसलों को राजनीतिक दृष्टि से नहीं देखना चाहिए, बल्कि प्रशासनिक दृष्टि से कार्रवाई की जरूरत है। संजोली और मंडी मे मुस्लिम् कम्युनिट ने खुद अवैध निर्माण तोड़ने को तैयार है। मंडी में मुस्लिम समुदाय ने लोक निर्माण विभाग की जमीन पर बनी अवैध दीवार को तोड़ना शुरू कर दिया है।मीडिया से बातचीत के दौरान शहरी विकास मंत्री ने कहा कि हम सब का सम्मान करते हैं। बातचीत से हर चीज का हल निकाला जा सकता है। वह इस मसले से समाधान के लिए हर वक्त वार्ता के लिए तैयार है। सीएम सुक्खू नर खुद इस मामले में कर चुके हैं। इसमें सभी दलों ने माना कि प्रदेश में इस तरह का माहौल नहीं होना चाहिए। आने वाले समय में हिंदू समाज के लोगों के साथ बात करेंगे। हम उनकी भावनाओं कद्र करते हैं। हर चीज का हल निकाला जाएगा

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com