शिमला। ग्राम पंचायत हलोग धामी के खैल चौरा सती चौक में हिंदू वर्ग द्वारा एक विशाल बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक में सैकड़ो की संख्या में विभिन्न पंचायत से हिंदू वर्ग के लोगएकत्रित हुए समस्त हिंदुओं की वर्तमान स्थिति उनके एकीकरण वह ज्वलंत मुद्दों पर गहन विचार विमर्श किया गया वर्तमान पर्यवेक्षक में हिंदू वर्ग की स्थिति बाहरी लोगों का अनाधिकृत प्रवेश इत्यादि पर विस्तृत चर्चा हुई इस बैठक में हिंदू एकता संगठन धामी का विधिवत गठन हुआ कार्यकारिणी चुनी गई। कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद के लिए श्री हरि कृष्ण बैरागी,उपाध्यक्ष श्रीमती सुनीता ठाकुर श्रीमती ,सुनीता शर्मा ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री सुभाष कुमार व श्री राजेश शर्मा,महासचिव श्रीमती कमलेश सिमी व श्री योगराज ठाकुर,मुख्य सलाहकार जगदीप सिंह कंवर व अशोक शर्मा सचिव श्री ललित मोहन व श्री लेख राम पाल,सहसचिव श्रीमती कंपिला शर्मा कोषाध्यक्ष श्री दिनेश शर्मा व सह कोषाध्यक्ष श्री जगमोहन शर्मा,सूचना सचिव श्री सीताराम वर्मा को
सर्वसम्मती से चुना गया।इसके अलावा अतिरिक्त सलाहकार अजय पंत प्रवीण कुमार रमेश राजू हीरालाल ओम ठाकुर प्रदीप दीपक कबीर ओमप्रकाश राकेश सुनीता उषा योगेश ठाकुर टैकसिंह मनोहर लाल ललित शर्मा लोकेश शर्मा नींनू ललित बलदेव वेद प्रकाश राकेश भूपराम पप्पू ललित मनोज शर्मा पन्नालाल नीटू राकेश वर्मा राकु को भी सदस्य बनाया गया इस संगठन को तुरंत पंजीकृत किया जाएगाअध्यक्ष ने सभी हिंदूओ को एक मंच पर एकत्रित होने के लिऐ व एकजूटता दिखाने के लिए धन्यवाद किया।
हिंदू एकता संगठन धामी का गठन किया गया।
प्रदेश सरकार ने 8,883 पात्र श्रमिकों को 32.32 करोड़ रुपये वितरित किए।
October 6, 2024
No Comments
बलदेव तोमर की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, बाल बाल बचे।
October 6, 2024
No Comments
कोर्ट का फैसला देवभूमि के सनातन समाज की जीतः देवभूमि संघर्ष समिति*
October 6, 2024
No Comments
शारीरिक शिक्षक संघ की गुहार, सुन लो सरकार।
October 5, 2024
No Comments