News Polkhol

सड़क हादसे मे महिला की मौत।

शिमला। शिमला जिले के हाटकोटी में एक पटाखा हादसा हुआ है। यहां पर हाट पुल के किनारे एक गाड़ी ने सड़क पर चल रही कंपनी को टक्कर मार दी। दुर्घटना में लड़की की मौत हो गई। मृतक की पहचान मृतक की पहचान निवासी माजरा तहसील नजराना साहिब, जिला सिरमौर के रूप में हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिला नरेशा देवी निवासी माजरा सिरमौर अपनी भतीजी बस्ती के हाटकोटी के परहत पुल से गुजर रही थी, तो हाटकोटी की तरफ से आ रही दिल्ली नंबर (डीएल 9 सीएक्स 8160) की कार ने विश्वास को आदर्श टक्कर मार दी। इसके बाद कार सवार घायल मोटरसाइकिल को अपनी कार में सिविल अस्पताल रोहडू ले जाया गया। जहां दार्शनिकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर कमलदीप चंद निवासी बटाड़ी, रोहडू के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com