शिमला। हिमाचल की राजधानी संजौली के बाद कसुम्पटी स्थित मस्जिद के अवैध हिस्से को गिराने की मांग को लेकर लोग आज डीसी से मिले। ये लोग कसुम्पटी में भी मस्जिद गिराने की मांग पर चढ़े हुए हैं। हालाँकि, केस केस सत्र न्यायालय में विचाराधीन हैं। याद रहे कि संजोली स्थित मस्जिद से निकली शिंगारी अब पूरे प्रदेश में भर गई है।
Post Views: 3