News Polkhol

मुख्यमंत्री ने वार्ता नही बुलाया,तो भड़के पेंशनरों ने 20 को प्रदर्शन का एलान किया।

शिमला। हिमाचल की कांग्रेस सरकार के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर पेंशनर्स मोर्चा खोलने की तैयारी में है। पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की शिमला इकाई की बैठक आज शिमला में हुई। इस बैठक में फैसला लिया गया कि 20 सितंबर को प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदेश भर में सभी जिला मुख्यालयों व स्थानीय स्तर पर जगह-जगह प्रदर्शन किया जाएगा। पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष आत्माराम शर्मा ने कहा कि पेंशनर्स एसोसिएशन ने जुलाई माह में हुई राज्यस्तरीय बैठक में सीएम से 15 सितंबर तक मिलने का समय मांगा था। लेकिन सीएम( CM) ने उन्हें मिलने का समय नहीं दिया जिसके बाद पेंशनर एसोसिएशन ने 20 सितंबर को प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि 20 सितंबर को किन्नौर से लेकर सिरमौर तक लाहुल से लेकर चंबा तक पूरे प्रदेश भर में प्रदर्शन किए जाएंगे और सीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा।आत्माराम शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के पेनशरों के मेडिकल बिल काफी समय से लंबित पड़े हैं। जनवरी 2016 से लेकर दिसंबर 2021 तक सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को अभी तक पेंशन के पूरे लाभ नहीं मिले हैं। कम्यूटेशन की राशि कटौती 10 साल के बाद बंद की जाए। छठे वेतन आयोग के एरियर का भुगतान, डीए की किस्त, मेडिकल बिलों का भुगतान नहीं होना व जेसीसी( JCC) के गठन की मांग पेंशनर काफी समय से कर रहे हैं। लेकिन मांगें मानना तो दूर सरकार पेंशनरों को बातचीत के लिए भी नहीं बुला रही है। इसलिए पेंशनर्स ने सड़कों पर उतरने का लिया है। आत्माराम शर्मा ने कहा कि सरकार ने ना उन्हें वार्ता के लिए बुलाया और जेसीसी के गठन का आश्वासन दिया है। ऐसे में उन्होंने सड़क पर उतरने का फैसला कर दिया है।

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com