News Polkhol

नेरवा मे हिन्दु संगठनों का जोरदार प्रदर्शन।

नेरवा। हिमाचल में मस्जिद विवाद को लेकर जो चिंगारी संजौली से सुलगी थी वो अब पूरे प्रदेश में फैल चुकी है। शिमला जिला के नेरवा में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए हैं। यहां पर यह प्रदर्शन करणी सेना और हिंदू संगठनों के आवाहन पर किया गया। सभी व्यापारियों ने दुकानें सुबह से बंद रखी और प्रशासन की ओर से भी भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा। हिंदू संगठनों ने डुंडी माता मंदिर तक रैली निकाली । इस दौरान स्थानीय लोगों ने एक विशेष समुदाय के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। इस दौरान प्रदर्शनकारी ने मस्जिद की ओर बढ़ने की कोशिश की। मगर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने से रोका और शांत किया। दरअसल, शिमला में बीते 11 सितंबर को पुलिस लाठीचार्ज से करणी सेना और हिंदू संगठन भड़क गए थे। इसलिए इन्होंने आज नेरवा में प्रदर्शन का आवाहन किया था। नेरवा में प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश में बढ़ रही बाहरी लोगों की संख्या पर अंकुश लगाने और इनकी वैरिफिकेशन की मांग की। करणी सेना के अमित शर्मा ने बताया कि चौपाल के कुपवी क्षेत्र में समुदाय विशेष के लोग रहते थे जो स्थानीय है वो शांतिपूर्ण तरीके व सभी आपस में मिलकर रहते थे। लेकिन बीते कुछ सालों के दौरान बाहरी लोगों की संख्या के बढ़ने से यहां का माहौल बिगड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि क्षेत्र में अवैध नशे व अन्य आपराधिक घटनाओं में अधिकतर बाहरी लोग ही शामिल होते है।

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com