News Polkhol

युवक से चिट्टा बरामद,पुलिस ने गिरफ्तार किया।

बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस की विशेष टीम ने स्वारघाट से चंडीगढ़ -मनाली नैशनल हाई वे से जुड़े दबाता-धार भरथा संपर्क मार्ग पर एक युवक से 21.83 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। नाबालिग युवाओं की पहचान सुनील कुमार (27)उर्फ़ सिल्लू पुत्र चूहाड़ा राम गांव व डाक बंगले ग्लोट तहसील नालागढ़ जिला सोलन के रूप में हुई है। ग्रामीण बिजली विभाग में आउटसोर्स स्टाफ के रूप में कर्मचारी हैं। पुलिस की विशेष टीम ने नवजात शिशुओं को एनडीपीएस एक्ट (एनडीपीएस एक्ट) के तहत गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई के लिए पुलिस थाना स्वारघाट की टीम को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की पुष्टि करते हुए कहा गया है कि नशे के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया है। नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। वहीं दूसरे मामले में पुलिस ने शाहतलाई में 10 पेटी अवैध शराब भी बरामद की है।

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com