News Polkhol

पेंशनरों का सूक्खू सरकार पर हमला,रिटायर्ड हैँ टायर्ड नही।

शिमला। हिमाचल के पेंशनरो और एम्प्लोयीज़ में सरकार के प्रति भारी रोष है। इस बढ़ते रोष के चलते और पेंशनर्स ने अपनी लंबित पड़ी मांगों को लेकर पूरे प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्ला बोला। राजधानी शिमला में भी पेंशनर्स सड़कों पर उतरे और डीसी ऑफिस के समक्ष प्रदर्शन किया।इस दौरान पेंशनर्स ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और दो टूक शब्दों में कहा कि अगर मांगें नहीं मानी तो सचिवालय घेराव होगा।pensioner हिमाचल प्रदेश पेंशनर्ष असोसिएशन के अध्यक्ष आत्माराम शर्मा ने बताया कि पेंशनर्स ने सरकार वार्ता के लिए 15 सितंबर का समय दिया था लेकिन उन्हें नहीं बुलाया गया। अब पेंशनर्स लंबित डीए एरियर की मांग को लेकर पूरे प्रदेश में धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। आज पूरे 12 जिला मुखायलयों में पेंशनर्स ने अपनी लंबित पड़ी मांगों को लेकर धरने के माध्यम से रोष प्रकट किया। उन्होंने कहा कि आज सभी जगह डीसी और एसडीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन सौंपे जाएंगे। उन्होंने कहा कि पेंशनर्स की बहुत देनदारियां बाकी है, जो पूर्व की सरकार के समय से चली आ रही है।1 जनवरी 2016 से लेकर 31 जनवरी 2022 तक सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को आज दिन तक संशोधित पेंशन के एरियर, लीव इंकैशमैंट, ग्रेच्युटी व कम्युटेशन नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि पेंशनर्ष को 10 तारीख को इतिहास में पहली बार पेंशन दी गई है। जो उनके लंबित पड़े बातें हैं ,उनके शीघ्र अदायगी की जाए ।वह उम्र के इस पड़ाव में हैं जहां आज सेवानिवृत्ति के उपरांत उन्हें सड़कों पर उतरना पड़ा हैं । उन्होंने सरकार को चेताते हुए कहा कि वह रिटायर्ड हुए हैं टायर्ड नहीं। आत्माराम शर्मा ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द जेसीसी का गठन करें अन्यथा आने वाले समय में हजारों की संख्या में पेंशनर सचिवालय का घेराव करेंगे।

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com