News Polkhol

लगातार तीसरी बार विश्व के शीर्ष वैज्ञानिकों की सूची में एचपीयू के प्रोफेसर महावीर का नाम शामिल।

शिमला।हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के फिजिक्स डिपार्टमेंट के प्रोफेसर महावीर को स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी (Stanford University, USA) द्वारा जारी वैश्विक स्तर के 2% शीर्ष साइंटिस्टों मे शामिल किया जाना प्रदेश के लिए गौरव का विषय है। लगातार तीसरी बार प्रोफेसर महावीर द्वारा ये कीर्तिमान स्थापित किये जाने पर विश्वविद्यालय में ख़ुशी का माहौल है। इस अवसर पर एचपीयू के समस्त शिक्षक व गैर-शिक्षक वर्ग सहित सभी छात्रों द्वारा उन्हें लगातार शुभकामनाएं व बधाई का दौर जारी है। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के फिजिक्स विभाग के छात्रों ने बताया कि प्रो. महावीर उनके लिए प्रेरणा के स्त्रोत बन गए हैं और विश्वस्तरीय साइंटिस्ट के मार्गदर्शन मे शिक्षा ग्रहण करना उनके लिए सौभाग्य की बात है। विश्वविद्यालय सहित प्रदेश भर के शिक्षकों द्वारा भी हर जगह प्रो. महावीर की प्रशंसा की जा रही है। वहीं एचपीयू के गैर शिक्षक संगठन के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने गैर शिक्षक कर्मचारियों के साथ मिलकर प्रोफेसर महावीर को बधाई दी। छात्र संगठन एनएसयूआई के छात्रों ने भी प्रोफेसर महावीर को बधाई दी और इसे एचपीयू और प्रदेश के लिए गर्व की बात बताया।

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com