काँगड़ा। जिला मुख्यालय में शनिवार के दिन धर्मशाला के बस के किनारे एक बड़ा सड़क हादसा (होने से हुआ, जब एक पीआरटीसी की बस स्कूल बस और सड़क के किनारे किनारे कार से जा रही थी। इस दुर्घटना में गनीमत रही यह कि स्कूल के बच्चों को आमद के लिए जा रही थी अगर स्कूल के बच्चे इस बस में होते तो एक बड़ा हादसा पेश हो सकता था। इस सड़क दुर्घटना में स्कूल बस के ड्राइवर को भागना पड़ा, जहां एक पीआरटीसी की बस स्कूल बस और सड़क के किनारे किनारे की कार से जा रही थी साथ ही इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जिला मुख्यालय बस स्टैंड के पास एक रोडवेज बस के साथ बस के यात्रियों को दिखाया गया है, इस सड़क दुर्घटना में स्कूल बस के यात्रियों को टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है लेकर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और केस की तफ्तीश जारी कर दी है। उन्होंने बताया कि पंजाब रोडवेज की बस की एक मंजिल टी.सी. और इस सड़क दुर्घटना के पीछे क्या कारण है, इसका भी पुलिस ने जल्द ही पता लगा लिया है।
स्कूल बस से टकराई पंजाब की बस चालक घायल।
प्रदेश सरकार ने 8,883 पात्र श्रमिकों को 32.32 करोड़ रुपये वितरित किए।
October 6, 2024
No Comments
बलदेव तोमर की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, बाल बाल बचे।
October 6, 2024
No Comments
कोर्ट का फैसला देवभूमि के सनातन समाज की जीतः देवभूमि संघर्ष समिति*
October 6, 2024
No Comments
शारीरिक शिक्षक संघ की गुहार, सुन लो सरकार।
October 5, 2024
No Comments