News Polkhol

तहबजारियों पर चला निगम का डंडा।

शिमला नगर निगम ने राजधानी में तहबाजारियों पर कार्रवाई की है। नगर निगम की टीम ने तहबाजारियों पर कार्रवाई करते हुए लोअर मार्केट, लिफ्ट और संजौली, आईजीएमसी के पास से 16 लोगों का सामान जब्त किया है। ये सभी अवैध रूप से सामान बेचे जा रहे थे। इन सभी के पास किसी भी तरह का लाइसेंस तक नहीं था। नगर निगम की टीम ने रविवार को डीसी ऑफिस से लेकर शेर-ए-पंजाब तक निरीक्षण कर अवैध रूप से 16 तहबाजारियों पर कार्रवाई की। इस दौरान एमसी की टीम ने लोअर मार्केट से 10, आईजीएमसी से 3 और लिफ्ट के पीछे से 3 लोगों का सामान जब्त कर लिया। इसके अलावा 2 इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान भी जब्त किया गया। यह सामान लोअर बाजार से जब्त कर लिया गया। लोअर बाज़ार में हर रविवार संडे बाज़ार स्थित है। इस कारण लोगों की भीड़ देखने को मिलती है। इसमे लोअर मार्केट में लोगों की भीड़ देखने को मिली। इस दौरान तिल चित्र तक की जगह भी नहीं मिली। तहबाजारियों ने जगह-जगह अपना सामान बेचना शुरू कर दिया था, ऐसे में नगर निगम ने तहबाजारियों पर कार्रवाई कर डाली। जाहिर तौर पर शहर के बाजार में सिर्फ वही तहबाजारी का सामान बेचा जा सकता है जिसके पास लाइसेंस है। इसके बावजूद कई ताहबाज़ारी बिना लाइसेंस के ही सामान बेचते हैं। ऐसे तहबाजारियों पर नगर निगम समय-समय पर कार्रवाई करता रहता है।

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com