नाहन।सिरमौर के गिरीपार क्षेत्र के गांव मानल का रहने वाला रोहित चौहान बीते दिनों पंजाब के खरड़ में बतौर पीजी. रहने वाले अपने दोस्त से मिलने के लिए आया था, लेकिन अगले ही दिन उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। रोहित की तलाश में आए उसके भाई नीलू ठाकुर ने भाई की नशे की ओवरडोज से मौत और फिर उसके शव को खुर्द बुर्द करने के सगीन आरोप उसके ही दोस्त कार्तिक और सविता पर लगाए हैं।बलौंगी थाना पुलिस ने नीलू ठाकुर की शिकायत के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पूछताछ की तो उनकी निशानदेही पर रोहित का शव बरामद कर लिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस को दी शिकायत में नीलू ठाकुर ने बताया कि उसका भाई रोहित चौहान 8 सितम्बर को खरड़ में रहने वाले अपने दोस्त कार्तिक से मिलने की बात कहते हुए घर से आया था। 11 सितंबर को उनकी बहन पूजा ने हिमाचल में उनके एरिया से संबंधित थाने में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी।
चिट्टे की ओवर डोज़ ने ली एक युवक की जान।
प्रदेश सरकार ने 8,883 पात्र श्रमिकों को 32.32 करोड़ रुपये वितरित किए।
October 6, 2024
No Comments
बलदेव तोमर की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, बाल बाल बचे।
October 6, 2024
No Comments
कोर्ट का फैसला देवभूमि के सनातन समाज की जीतः देवभूमि संघर्ष समिति*
October 6, 2024
No Comments
शारीरिक शिक्षक संघ की गुहार, सुन लो सरकार।
October 5, 2024
No Comments