शिमला।लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्या सिंहने कहा है कि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के खिलाफ की गई टिप्पणी मंडी की सांसद कंगना रणौत के मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है। वो ज्यादा शिक्षित नहीं है इसलिए ऐसे बयान बार-बार देती है। केंद्र से जो बजट मिलता है, उसका खर्च NOC के आधार पर होता है। कंगना रणौत ने गत दिवस मनाली में कहा था कि हिमाचल प्रदेश की सरकार कर्ज लेकर सोनिया गांधी को देती है, जिससे राज्य का खजाना “खोखला” हो गया है। इस पर विक्रमादित्य सिंह ने कहा, कंगना रणौत या तो इसके प्रमाण नहीं दे, ऐसा नहीं किया तो सोनिया गांधी की छवि खराब करने के लिए मानहानि को तैयार रहें। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सेंसर बोर्ड ने कंगना रणौत की फिल्म को ब्लॉक किया है, इसलिए वे इन दिनों घर पर आई हुई हैं और घर पर बैठकर बिना सिर पर की बयानबाजी कर रही हैं।
वक्फ बोर्ड की कार्यप्रणाली को लेकर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वक्फ बोर्ड के लेनदेन और तमाम लेखे जोखे में भी ट्रांसपेरेंसी होनी चाहिए । समय-समय पर मंदिरों और अन्य संस्थाओं में जैसे समय -समय पर बदलाव होता है वैसे ही वक्फ बोर्ड के कार्यों में भी पारदर्शिता होनी चाहिए। वक्फ बोर्ड की कार्यप्रणाली में भी समय ले साथ होना बदलाव होना बहुत जरूरी है। संजौली मस्जिद विवाद के बाद जगह-जगह हो रहे प्रदर्शनों को लेकर मंत्री ने कहा कि प्रदेश में सामाजिक सौहार्द बनाए रखना प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी है
विक्रमादित्या सिंह का कँगना को चलेंज,आरोप साबित करे वरना मान हानि को तैयार रहे।
प्रदेश सरकार ने 8,883 पात्र श्रमिकों को 32.32 करोड़ रुपये वितरित किए।
October 6, 2024
No Comments
बलदेव तोमर की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, बाल बाल बचे।
October 6, 2024
No Comments
कोर्ट का फैसला देवभूमि के सनातन समाज की जीतः देवभूमि संघर्ष समिति*
October 6, 2024
No Comments
शारीरिक शिक्षक संघ की गुहार, सुन लो सरकार।
October 5, 2024
No Comments