News Polkhol

कम्प्यूटर प्रवक्ता संघ का चुनाव संपन्न।

शिमला। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ठियोग (छात्र ) मे हिमाचल प्रदेश कंप्यूटर प्रवक्ता संघ की 2024 से 2027 सत्र के लिए,जिला शिमला कार्यकारिणी के चुनाव संयोजक श्री अवनीत सरकेक की देखरेख में संपन्न हुए। इस चुनाव में श्री सुनील चंदेल को जिला अध्यक्ष चुना गया, उपाध्यक्ष श्री कुशल मांटा, महासचिव श्रीमती जयावंती,
वित्त सचिव श्री हेमन्त स्नेही और संयुक्त सचिव राजीव सप्टा को चुना गया। शिमला के अलावा जिला कार्यकारिणी के चुनाव कांगड़ा, सोलन, और कुल्लू जिला में भी 22 सितंबर को ही संपन्न हुए। 29 सितंबर को जिला चंबा, मंडी, हमीरपुर और सिरमौर में भी चुनाव होने हैं। बाकी जिलों के चुनाव 6 अक्टूबर को होने हैं। जिला स्तरीय चुनाव के बाद राज्य स्तरीय कार्यकारिणी के चुनाव अक्टूबर माह में होने प्रस्तावित हैं। कार्यकारिणीयों का कार्यकाल 3 साल के लिए होगा। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष श्री सुनील ने कहा कि जिला शिमला इकाई आने वाले समय मे छात्रों एवम कंप्यूटर प्रवक्ताओं के हितों के लिए बढ़ चढ़ कर काम करती रहेगी.

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com