शिमला। : प्रदेश की सुक्खू सरकार का बस चले तो हवा पर भी टैक्स लगा दे। भाजपा के मुख्य प्रवक्ता सुंदर और नगर के नेता राकेश जामवाल ने व प्रचारक से संजय शर्मा, संदीपनी भारद्वाज, विनोद ठाकुर ने संयुक्त बयान जारी कर सरकार पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि खुद के खर्चो पर लगाम से पहले सरकार ने आम जनता पर स्टॉक का भार उठाया दाल रही है. एनबीएल की दिहाड़ी पर अपने पालन पोषण करने वाले लोगों पर पानी के बिल लगा कर आम जनता के साथ अन्याय कर रही है। भारतीय जनता पार्टी का आरोप है कि प्रदेश की सुक्खू सरकार ने आम आदमी का जीना मुहाल कर दिया है। प्रदेश की 80% आबादी गांवों में बसती है और वहां इस तरह अनाचाहे बिजली-ग्रामीण जनता पर कब्जा नहीं है। बीजेपी ने आरोप लगाया कि अपनी जिमेवारियों को पूरा करने के लिए जनता पर खेलें और तुगलगी खिलाड़ियों का बोझ डाल रहे हैं। रावत ने कहा कि पहले बिजली के बिलों में आम जनता की जेब पर बोझ डाला जाता है और अब पीने के पानी के बिलों का भार डाला जाता है। उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार अपने दोस्तों के लिए ऐशो आराम के लिए जनता पर एक वित्तीय बोझ डाल रही है और इस दौर में आम आदमी को राहत देने के बजाय उसका जीवन खराब हो रहा है। मुफ्त में दी गई बात करने वाली कांग्रेसी ने कहा कि केंद्र सरकार ने पूर्व सरकार के तहत हर घर जल, हर घर नल योजना शुरू की है। मीडिया से हर घर तक नल की सुरक्षा अब सुक्खू सरकार फ्री के-प्लांट नल पर टैक्स वसूलने जा रही है। शहर में भी पानी के लिए त्रिआशा समूह कर दी गई है और दम क्षेत्र में भारी कर दिया गया है कि मनो नालकों से सरकारी जनता को वाटरशेड करने जा रही हो। इससे बेरोजगारी के दौर में बड़ी मुश्किल से रोजी रोटी कमाने वालों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ गया। सुक्खू सरकार आने वाले समय में ग्रामीण क्षेत्रों में हर नल पर मीटर लगाने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की जनविरोधी पार्टियों के कारण जनता में इतना रोष है कि सरकार बनने के पहले साल से ही सड़कों पर उतरकर विरोध करती रही और नजर बनाए रखी। है. प्रदर्शनकारियों ने कहा, आज प्रदेश में चुनाव हो जाए तो कांग्रेस ढाई का पात्र भी नहीं चुनेगी।
हिमाचल सरकार का बस चले तो हवा पर भी लगा दे टैक्स : भाजपा
प्रदेश सरकार ने 8,883 पात्र श्रमिकों को 32.32 करोड़ रुपये वितरित किए।
October 6, 2024
No Comments
बलदेव तोमर की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, बाल बाल बचे।
October 6, 2024
No Comments
कोर्ट का फैसला देवभूमि के सनातन समाज की जीतः देवभूमि संघर्ष समिति*
October 6, 2024
No Comments
शारीरिक शिक्षक संघ की गुहार, सुन लो सरकार।
October 5, 2024
No Comments