नाहन। फैक्ट्रिया साहिब-शिलाई नेशनल हाईवे पर ढकौली के पास हादसा हुआ है। यहां एक निजी बस हिल से टकराई। इस दुर्घटना में 10 लोग घायल हो गए, जिनमें शिलाई अस्पताल भी शामिल है। इनमें से एक घायल को मेडिकल कॉलेज नाहन में भर्ती कराया गया है। मंगलवार की सुबह प्राइवेट बस टिम्बी से शिलाई की तरफ आ रही थी कि ढकौली के पास अचानक बस का स्टेयरिंग लॉक हो गया और बस पहाड़ी से हट गई। हादसे में 10 लोग घायल हो गए। जिसमें शानू (19) पुत्री रघुवीर सिंह निवासी कोटी उतरू, निज़ामी (23) पुत्री सीतिया राम निवासी क्यारका, अंजू (25) पुत्री प्रदीप सिंह निवासी कोटी उतरू, निशांत (10) पुत्री प्रदीप सिंह निवासी कोटी उतरू, जोगी राम (38) पुत्र जामिया राम निवासी शिल्ली, शांति राणा (19) पुत्र बलबीर सिंह निवासी मिल्लह, राया राम (80) पुत्र जालपु राम निवासी पाब और राण सिंह (58) पुत्र सिंह जाति निवासी पाब, मित्र (33) पुत्र बलबीर सिंह निवासी मिल्लह, एक 74 वर्ष अन्य वकील शामिल हैं ।। सभी के असप्ताल सुरक्षित हैं। यहां प्राथमिक उपचार के बाद शांति राणा (19) पुत्र बलबीर सिंह निवासी मिल्लह को गंभीर स्थिति में मेडिकल कॉलेज नाहन के लिए रेफर किया गया और अन्य 9 मरीज़ों का उपचार शिलाई अस्पताल में ही चल रहा है। सूचना सूचना ही पुलिस टीम की जांच में शामिल है। एसोसिएटेड एडाविड सिंह ने बताया कि पुलिस टीम मशीनरी की जांच में निकली है।
स्टेरिंग हुआ लॉक पहाड़ी से टकराई बस
प्रदेश सरकार ने 8,883 पात्र श्रमिकों को 32.32 करोड़ रुपये वितरित किए।
October 6, 2024
No Comments
बलदेव तोमर की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, बाल बाल बचे।
October 6, 2024
No Comments
कोर्ट का फैसला देवभूमि के सनातन समाज की जीतः देवभूमि संघर्ष समिति*
October 6, 2024
No Comments
शारीरिक शिक्षक संघ की गुहार, सुन लो सरकार।
October 5, 2024
No Comments