News Polkhol

कुएं मे डूबे पति -पत्नी,हुई मौत।

मंडी। जिला मंडी के सरकाघाट उपमंडल के तहत रखोह पंचायत के कलोह गांव में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में पति-पत्नी की जान चली गई। संजीव कुमार (45) पुत्र नानक चंद अपने घर के पास वाले कुएं में पानी भरने गया। करीब 35 फीट गहरा कुआं पानी से लगभग आधा भरा हुआ था। पानी भरते समय संजीव कुमार का पैर फिसल गया और वह कुएं में जा गिरा। बहुत देर तक जब संजीव वापिस घर नहीं लौटा तो उसकी पत्नी नीलम कुमारी भी कुएं के पास पहुंची और पति को डूबा हुआ देखा। पत्नी ने पति को बचाने की कोशिश की तो उसका भी पैर फिसल गया और वह भी कुएं में जा गिरी। बहुत देर तक जब दोनों घर नहीं पहुंचे तो संजीव की मां लीला देवी कुएं के पास पहुंची। दोनों को डूबा हुआ देखा तो उसके होश फाख्ता हो गए। उसने चिल्ला कर गांव वालों से मदद मांगी। गांव वालों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को कुएं से बाहर निकाला लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस टीम ने मौके पर आकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन जारी है। संजीव कुमार रखोह पंचायत का वार्ड पंच था और पत्नी नीलम कुमार आशा वर्कर थी। इनका एक 21 वर्षीय बेटा है जो एम फार्मा की पढ़ाई कर रहा है।

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com