News Polkhol

हिमाचली मिलन कार्यक्रम 28 सितम्वर को।

नई दिल्ली। हिमाचल मंडी जनकल्याण सभा दिल्ली द्वारा सैर महोत्सव के उपलक्ष्य में अपना 63वाँ वार्षिक कार्यक्रम दिनांक 28 सितंबर शनिवार को सुबह दस बजे से मनाया जााएगा। इसका आयोजन दिल्ली के शाह ऑडिटोरियम राज निवास मार्ग में हिमाचली मिलन के रूप में होगा। केंद्र सरकार में परिवहन राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा व हिमाचल में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) बतौर चीफ गेस्ट मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमाचल के पूर्व मंत्री (Kaul Singh Thakur) कौल सिंह ठाकुर करेंगे। हिमाचली लोकगीतों की होगी धूम दिल्ली में हिमाचल प्रदेश की समृद्ध संस्कृति व कला को बढ़ावा देने एवं प्रदेश से बाहर रह रहे लोगों का एक दूसरे से मेल-जोल बढ़ाने के उद्देश्य से सभा द्वारा प्रतिवर्ष इस कार्यक्रम को आयोजित किया जाता है। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए (Language and Cultural Department from Shimla) शिमला से भाषा एवं सांस्कृतिक विभाग के कलाकार समारोह में आ रहे हैं जोकि हिमाचल के लोकगीतों (Himachali Folk Songs) और नृत्यों से लोगों का मनोरंजन करेंगे। सभा की सामाजिक गतिविधियों एवं अन्य रोचक जानकारियों की एक स्मारिका का भी विमोचन किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान सभा द्वारा किए गए जनहित के कार्यों की एक डाक्यूमेंट्री फिल्म भी प्रदर्शित की जाएगी। सभा उन महानुभावों को सम्मानित भी करेगी जो वर्षों से जनहित के कार्यों में सभा की मदद कर रहे हैं।

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com