News Polkhol

सड़क हादसे मे एक की मौत।

शिमला। शिमला के साथ लगते ग्रामीण क्षेत्र बनूटी के दीदोघाटी में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। हादसे में 24 वर्षीय बाइक सवार मौत हो गई। सुबह करीब पौने दस बजे दीदोघाटी में एचआरटीसी की बस और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। जिसके बाद बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गया। टक्कर के बाद बाइक सवार खून से लथपथ होकर सड़क पर गिर गया। बस में मौजूद लोगों ने गंभीर रूप से घायल बाइक सवार को सड़क से उठाया और उपचार के लिए उसे आईजीएमसी ले गए। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक टभोग से शिमला आ रही एचआरटीसी की बस से दीदोघाटी के पास बाइक सवार टककर हो गई जिसके बाद बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल युवक को आईजीएमसी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 24 वर्षीय प्रकाश निवासी दीदोघाटी रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की छानबीन कर रही है

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com