News Polkhol

चोरी हुई थार राजौरी से बरामद, पकड़ा गया चोरी गिरोह का सरगना ।

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के लगभग 35 किलोमीटर दूर फागु से चोरी हुई थार को पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी से बरामद की है। पुलिस ने गाड़ी के साथ आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस थाना ठियोग के तहत शातिरों ने एक काले रंग की थार गाड़ी को फागू से चुराया था। आरोपियों ने हिमाचल से जम्मू-कश्मीर में भागने के लिए एक अन्य नंबर प्लेट एचपी 14 सी 9596 का भी इस्तेमाल किया है। एएसआई नरेंद्र के नेतृत्व में कांस्टेबल बॉबी, मनीष, अरुण, हेमंत और राजिंदर की टीम ने राजौरी जम्मू-कश्मीर से गाड़ी बरामद की।पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि गिरोह में चार और लोग शामिल हैं। यह गिरोह जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में डकैती, कार चोरी और स्नैचिंग के कई मामलों में शामिल है। पुलिस आरोपियों के बैक वर्ड लिंकेज खंगाल रही है, पुलिस की पूछताछ में आरोपियों से कई अहम खुलासे हो सकते हैं। शिमला पुलिस की टीम ने चोरी गिरोह के मास्टरमाइंड मोहम्मद अशरफ पुत्र मोहम्मद हुसैन निवासी वीपीओ काकोरा तहसील और पीएस मंझेकोट जिला राजौरी ए/पी गांव निरोजल तहसील और पीएस थानामंडी जिला राजौरी जम्मू-कश्मीर उम्र 49 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है।उधर, डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा का कहना है कि पुलिस ने चोरी गिरोह के मास्टरमाइंड मोहम्मद अशरफ को गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी ने बताया कि चोरी के गिरोह में चार और लोग शामिल हैं। उन्होंने बताया कि यह गिरोह जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में डकैती, कार चोरी और स्नैचिंग के कई मामलों में शामिल है।

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com