News Polkhol

हॉस्टल की पाँचवी मन्ज़िल से गिरा छात्र हुई मौत।

शिमला। एचपीयू के हॉस्टल से गिरने से गत देर रात युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसा शुक्रवार देर रात को पेश आया। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के शहीद भगत सिंह हॉस्टल में एक किन्नौर का छात्र की पांचवीं मंजिल से गिरने से मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत ही गई है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में विधि विभाग में प्रथम वर्ष का छात्र था। मृतक युवक की पहचान किन्नौर जिले के रहने अखिल के रूप में हुई है। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में युवक हॉस्टल से कैसे गिरा इसका पता नहीं चल पाया है।हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोर्स्टमार्टम के लिए आईजीएमसी भेज दिया है। उधर, एएसपी शिमला नवदीप सिंह का कहना है कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com