नई दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि उन्होंने पिछले एक दशक के दौरान हरियाणा की समृद्धि को खत्म करके उसे खत्म कर दिया है। राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर कहा, ”भाजपा ने एक दशक में हरियाणा से अपनी समृद्धि, अपना सपना और शक्ति छीन ली।” अग्निवीर से देशभक्त युवाओं की विदाई छीन ली, बेरोज़गारी से परिवार की मुस्कान छीन ली और बेरोजगारी से महिलाओं की आत्मनिर्भरता। काले कानून के दिग्गजों ने किसानों का हक तक छीनने का प्रयास किया तो लाखों छोटे छापों का अपहरण कर लिया। कांग्रेस की आने वाली सरकार के ‘दर्द के दशक’ का अंत – हर हरियाणा वासियों की उम्मीदों, भ्रष्टाचारियों और ख्वाबों को पूरा करना हमारा संकल्प है।” राहुल गांधी ने कांग्रेस सरकार पर आकर जो सद्भावना का वादा किया है। उन्होंने कहा, “दो लाख रुपये प्रति माह, नशा मुक्त हरियाणा, 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज, महिलाओं को 2,000 रुपये हर माह, गैस पाइपलाइन 500 में, गरीबों को 100 गज का प्लॉट, 3.5 लाख रुपये की लागत से दो घरों का घर, बुजुर्ग, विधवा एवं वैवाहिक पेंशन 6,000 रुपये, पुरानी पेंशन की बहाली, 300 यूनिट मुफ्त बिजली, किसानों को साझेदारों की वैधता, संस्थागत सांस्कृतिक आधार, जातीय आधार, क्रीमी संप्रदाय की सीमा 10 लाख रुपये करने के साथ ही बचत से लेकर लाभार्थी, अधिकार की रक्षा से सामाजिक सुरक्षा, रोज़गार की बहार, हंसता खेलता हर परिवार – ये कांग्रेस की संस्था है।”
दर्द के दशक का अंत करेगी कांग्रेस -राहुल गांधी।
प्रदेश सरकार ने 8,883 पात्र श्रमिकों को 32.32 करोड़ रुपये वितरित किए।
October 6, 2024
No Comments
बलदेव तोमर की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, बाल बाल बचे।
October 6, 2024
No Comments
कोर्ट का फैसला देवभूमि के सनातन समाज की जीतः देवभूमि संघर्ष समिति*
October 6, 2024
No Comments
शारीरिक शिक्षक संघ की गुहार, सुन लो सरकार।
October 5, 2024
No Comments