News Polkhol

थुनाग उद्यानिकी एवं वानिकी कॉलेज को भी बंद कर रही सरकार, 10 करोड़ रुपए की धनराशि भी वापस मंगवा ली।

शिमला: नेता प्रतिपक्ष अर्थशास्त्री ठाकुर ने कहा कि सुक्खू सरकार पूर्व सरकार के शेयरों को एक-एक कर बंद कर रही है। अब तुनाग पार्किकी एवं वानिकी कॉलेज को भी बंद कर रही है। पूर्व सरकार द्वारा कॉलेज के निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपये की बोली वापस ली गई। सत्य में आने के साथ ही सुक्खू सरकार ने अपना इरादा साफ कर दिया था कि वह बस विनाश के काम में लग जाएगी। जिस कॉलेज से तीन-तीन सत्र पास होकर चले गए। अब उस कॉलेज को साज़िशें सरकार द्वारा बंद करना है। पिछली सरकार द्वारा जारी किए गए प्रॉसेस को वापस ले लिया गया है। उनका बजट बजट उनके संसाधनों और अधोसंरचना में जुटा हुआ है लेकिन प्रदेश में पहली बार ऐसी सरकार आई है जो चल रही है आकांक्षा के अधोसंरचना के विकास को वापस मांगी गई है। एक चॉइस हुई सरकार द्वारा इस तरह का जनविरोधी कार्य शर्मनाक है। यह सरकारी इतिहास में स्कूल-अस्पताल-कॉलेज बंद करने के लिए जाना जाएगा। विकास के काम पर रोक और शिक्षा व्यवस्था को तोड़ने के लिए जनेगा। सरकार अपने जनविरोधी कार्य से बाज आएं और उद्यानिकी एवं वानिकी कॉलेज को और आगे बढ़ाने की दिशा में काम करें। और मुख्यमंत्री सुक्खू ने सदन में कहा था कि सरकार थुनाग के उद्यानिकी एवं वनिकी कॉलेज को बंद नहीं कर रही है। उसे पूरी दुकान के साथ चलाओगे। उनका हर संभावित विकास लेकिन घर में वादा करने के बाद भी सरकार अपने वादे से मुकर गई है। 24 सितंबर को जारी पत्र में सुक्खू सरकार ने कॉलेज के विकास के लिए हमारी सरकार द्वारा दिए गए करोड़ रुपये वापस मांगने के अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं। सत्य में आने के साथ ही तालाबंदी की आशा पर काम कर रही सुक्खू का यह कदम शर्मनाक है। इस तरह के भाजपा सरकार के समय के समर्थकों को सलाह देना चाहिए कि भाजपा सहनशीलता नहीं लेगी सरकार प्रतिशोध की राजनीति से बाज़ आएं और प्रदेश हित में खोए गए समर्थकों के साथ द्वेषपूर्ण कार्य न करें।

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com