शिमला। हिमाचल प्रदेश के।ऊपरी शिमला में सेब सीजन के दौरान बागवानों के साथ धोखाधड़ी व सेब के ट्रक चोरी के मामले सामने आते हैं। जिससे बागवानों की मेहनत की कमाई पर साफ हो जाती है। पुलिस ने ऐसे मामलों को रोकने का प्रयास किया लेकिन गाहे- बगाहे ये मामला सामने आ ही जाते हैं। जिला शिमला में सेब से लदा ट्रक चोरी होने का मामला सामने आया है। ये ट्रक लगभग 15 लाख रुपए कीमत का सेब लेकर आंध्र प्रदेश जा रहा था और बीच रास्ते से गायब हो गया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।कुमारसैन के बागवान गोपाल राजटा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सात सितंबर को रीना देवी ने सेब की 500 पेटियां नारकंडा व मतियाना से हरियाणा नम्बर (HR 61-E-3500)के ट्रक में आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा के लिए भेजी। यह ट्रक 12 सितंबर तक विजयवाड़ा पहुंचना था। मगर अभी तक वहां नहीं पहुंचा। शिकायतकर्ता के अनुसार, ट्रक को उसका मालिक ही चला रहा था, जिसका नाम नरेश है, जोकि भिवानी हरियाणा का रहने वाला है। कारोबारी ने पुलिस को बताया कि ट्रक के करीब 15 लाख का सेब है। वो कई सालों से सेब का व्यापार करता है पुलिस ने कारोबारी की शिकायत पर आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अब पड़ोसी राज्यों की पुलिस से भी संपर्क साधा जा रहा है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ट्रक की आखिरी लोकेशन कहां पर थी। भिवानी पुलिस से भी संपर्क करके ट्रक मालिक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
बागवान से धोखा,सेब से भरा ट्रक चोरी।
प्रदेश सरकार ने 8,883 पात्र श्रमिकों को 32.32 करोड़ रुपये वितरित किए।
October 6, 2024
No Comments
बलदेव तोमर की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, बाल बाल बचे।
October 6, 2024
No Comments
कोर्ट का फैसला देवभूमि के सनातन समाज की जीतः देवभूमि संघर्ष समिति*
October 6, 2024
No Comments
शारीरिक शिक्षक संघ की गुहार, सुन लो सरकार।
October 5, 2024
No Comments