News Polkhol

हिमाचल का जवान जम्मू में शहीद।

मंडी। जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हुई आतंकी मुठभेड़ में हिमाचल के जोगिंद्रनगर का जवान शहीद हो गया है। शहीद जवान की पहचान ग्राम पंचायत पिपली के पोहल गांव निवासी विनय कुमार पुत्र रवि के तौर पर हुई है। विनय कुमार भारतीय सेना में सेवारत था और जम्मू कश्मीर में चुनावी ड्यूटी पर तैनात था। इसी दौरान कठुआ के पास हुई एक आतंकी मुठभेड़ में आतंकियों से लोहा लेते हुए वह घायल हो गए थे।विनय जालंधर कैंट में अस्पताल में उपचाराधीन थे, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। विनय के घायल होने की सूचना मिलते ही उनके पिता रवि सिंह भी जालंधर चले गए थे। शहीद विनय की पार्थिव देह आज उनके घर पहुंच जाएगी। बता दें कि शहीद विनय के पिता मिस्त्री का काम करते हैं जबकि इनकी तीन बहने और एक छोटा भाई है वह भी भारतीय सेना में अग्निवीर है। शहीद विनय की अभी शादी नहीं हुई थी।

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com