शिमला। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं मुलायम कश्यप ने कहा कि कांग्रेस सरकार में एक के बाद एक घोटाला सामने आ रहा है, यह सरकार घोटालेबाजों की सरकार के नाम से जानी जाएगी । उन्होंने कहा कि ठियोग में जल शक्ति विभाग के बाद एक और विभाग का मामला सामने आया है। ठियोग की क्यार व कमाह पंचायत के गांवों के लिए बनाई गई सीलिंग योजना में पानी की निकासी का आदेश दिया गया तो फते पांच इंच के पाइपों से पानी की शुरुआत हुई और नाले में पानी नहीं पहुंचा। कश्यप ने सरकार से पूछा कि ऐसी क्या नौबत आ गई कि सरकार को निम्न गुणवत्ता के पाइप का इस्तेमाल करना पड़ा? पहले निलंबित कर दिया गया है तो जांच अगर होनी भी है तो कौन करेगा। उक्स ने कहा कि पाइप आईसा के सामने आए केस के बाद अब कसुम्पटी और मटियाना डिवीजन की अन्य योजनाएं भी सरकार के स्टार्ट पर हैं। इससे पहले पूर्व सरकार गहरी नींद में सोई हुई थी।स्थानीय जनता का आरोप यह भी है कि अधिकारियों ने क्यार-कमाह सहित क्षेत्र के अन्य देशों और समुद्र तटों के प्रवेश द्वारों पर ही लाखों रुपये खर्च कर दिए। इस योजना से हजारों किसानों के लिए पानी की बचत होती है। उन्होंने कहा कि अब तो सरकार के ऊपर के नेता खुद सवाल उठा रहे हैं, यह युवा नेता ही सरकार के स्कैम जनता के बीच ला रहे हैं। सरकार अपनी साख एवं प्रोफ़ाइल खोली है।
कांग्रेस सरकार घोटालेबाजों की सरकार : काश्यप
बर्फ के घरों मे रहने के लिए एडवांस बुकिंग शुरू,इग्लु बने आकर्षण।
January 15, 2025
No Comments
घाटे के रूट होंगे क्लब, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश।
January 15, 2025
No Comments
हिमाचल मे आगामी 48 घंटो मे भारी बारिश और बर्फवारी का येलो अलर्ट जारी।
January 15, 2025
No Comments
मुख्यमंत्री ने दिए ई-बसों की खरीद प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश।
January 15, 2025
No Comments
मुख्यमंत्री ने वित्त विभाग की समीक्षा की।
January 15, 2025
No Comments