शिमला।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की वर्तमान प्रदेश सरकार केवल सत्य में बने रहने का प्रयास कर रही है और सत्य में बने रहने का जश्न मना रही है। जिस प्रदेश की जनता ने बड़े चाव से, बड़े उम्मीदों से, बड़ी गलतियों से, विरोधियों से कांग्रेस पार्टी की सुखविंद्र सिंह सुक्खू सरकार बनाई, उस जनता की लगातार दुर्गति हो रही है और उस जनता का पैगाम मजबूत हो रहा है। एआई0 बिंदल ने कहा कि 2022 में कांग्रेस पार्टी के नेता देश के कोने-कोने से हिमाचल में आए, बड़ी-बड़ी तारीफें कीं, रैलियों की और लाखों-करोड़ों की गारंटी प्रदेश के गांवों को, महिलाओं को, युवाओं को, किसानों को, गरीबों को, गरीबों को दे दिया गया। कांग्रेस के नेता स्ट्रीट-गली में घूमते हुए घोषणा करते हुए कहते हैं कि एक लाख सरकारी बिटकॉइन पहली बार में और 5 लाख रोजगार मिलेगा, 300 यूनिट बिजली मुफ्त हर उपभोक्ता को मिलेगी, हर बहन 18 साल की हो या 60 साल की, उसे 1500 रु. अवश्य। किसानों को, बागवानों को, किसानों को, युवाओं को दुनिया जहां की गारंटी देते रहे और सत्ता में आ गए। 2 साल बाद मुख्यमंत्री जी और उनके मंत्री अब प्रदेश की जनता को ज्ञान बांट रहे हैं कि प्रदेश की माली हालत ठीक करने के लिए बिजली की सब्सिडी छोड़ो, बिजली को महंगा करो, डीजल पर टैक्स लगाओ, बिजली पर टैक्स लगाओ, स्कूल, कॉलेज बंद करो।एआई0 बिंदल ने कहा कि जो ज्ञान कांग्रेस के नेताओं को सत्ता प्राप्त करने के बाद मिला है, सत्ता प्राप्त करने के लिए ज्ञान का आधार प्रमाणित था, इससे अन्यत्र था। सुखविन्द्र सिंह सुक्खू सरकार के शिक्षा मंत्री स्काल को बंद कर रहे हैं और प्रदेश की जनता पर अहसान कर रहे हैं कि हम स्कूल बंद कर रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री, स्वास्थ्य संस्थानों को बंद करके बंद करने का श्रेय ले रहे हैं और उद्योग मंत्री जी ने तो पूर्णरूपेण ज्ञान ही बाट दिया कि गारंटी सोच-समझकर ही देनी चाहिए। स्वास्थ्य के क्षेत्र में बैठक वाली स्वास्थ्य सेवाएं हिमकेयर और आयुष्मान योजना को बंद करने का श्रेय भी सरकार ले रही है यानि ”प्रदेश की जनता तो सुखविंद्र सिंह सुक्खू सरकार सुखी”।सहयोगी0 बिंदल ने कहा कि अब तो यह बात हो गई है कि कौन सा सरकारी महमा अपने कितने संस्थान/कार्यालय को बंद कर देगा, वो कलाकार ही बड़ा मंत्री/नेता कहलाएगा। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा दी जा रही मंजूरी और विकास कार्यों का यश लेने की भी होड़ लगी है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, फोरलेन नेशनल हाईवे, टैंटल्स, नॉटीबॉल्स जैसे कार्य को प्रदेश सरकार अपने खाते में नामांकित जनता को अनाधिकृत करने के कार्य में शामिल करती है। अब तो प्रदेश सरकार के सरकारी विज्ञापन में फोरलेन हाइवे के, वैलिडओवर के विज्ञापन का इस्तेमाल करते हुए प्रदेश सरकार की उपलब्धियां साझा की जा रही हैं, ”माल अनइंस्टॉल की प्रतिष्ठित कंपनी”।बिंदल ने कहा कि केंद्र की मंजूरी का यश तो ले लो केंद्र सरकार को, नरेंद्र भाई मोदी को बुरा-भला तो मत कहो क्योंकि आज सरकार के विकास कार्य चल पा रहे हैं। हिमाचल की जनता वर्तमान प्रदेश सरकार की बेरुखी से जुड़ी है।
कांग्रेस सरकार केवल सत्ता में बने रहने का उत्सव मना रही है : बिंदल
दिल्ली विधानसभा चुनावो के बाद भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष।
January 20, 2025
No Comments
राशन कार्ड ब्लॉक होने पर घर बैठे इस aap से करे E KYC,।
January 20, 2025
No Comments
मौसम विभाग की चेतावनी होगी बारिस -बर्फवारी।
January 20, 2025
No Comments
नशा माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाईः मुख्यमंत्री
January 20, 2025
No Comments
मुख्यमंत्री ने नूरपुर को दी 30.85 करोड़ रुपये की 7 विकासात्मक परियोजनाओं की सौगात।
January 20, 2025
No Comments