News Polkhol

बर्फ के घरों मे रहने के लिए एडवांस बुकिंग शुरू,इग्लु बने आकर्षण।

कुल्लू।बर्फबारी देखने की चाह सैलानियों को एक बार फिर अपनी और आकर्षित कर रही है। बीते दिन हुई ताजा बर्फबारी के बाद से मनाली में पर्यटन कारोबार ने रफ्तार पकड़ ली है। ऐसे में इस बार विंटर कॉर्निवाल में भी सैलानियों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिलेगी। जी हां, पर्यटन नगरी मनाली में नए साल में काफी संख्या में सैलानी पहुंचना फिर से शुरू हुए है। वीकेंड में तो यहां इतनी अधिक भीड़ रह रही है। एक बार फिर से सैलानियों को एडंवास बुकिंग करके मनाली आना पड़ रहा है। हामटा की वादियां भी यहां सैलानियों को अपनी और आकर्षित कर रही है।यहां बर्फ के बने घरों में रहने के लिए काफी संख्या में सैलानी पहुंच रहा है। बताया जा रहा है कि यहां हामटा सेंथन में जो इग्लू में रहने के लिए फरवरी माह तक की बुकिंग एडवांस में चल रही है। बर्फ से बने घरों में रहकर छुट्टियों का आंनद ले रहे है। दिल्ली से अपने दोस्तों संग मनाली पहुंचे निधि सागर व प्रशांत राजपूत की माने तो वह हर साल बर्फ पडऩे पर मनाली जरूर आते है। यहां की शांत वादियां और बर्फ से ढके पहाड़ उन्हें बेहद पंसद है। कुछ समय से इग्लू में रहने को लेकर वह उत्सुक थे कि इनमें कैसे रहा जाता है। इसी के चलते वह दोस्तों संग मनाली पहुंचे है। बता दें कि एक इग्लू को तैयार करने के लिए कम से कम दो से तीन दिन भी लगते हैं।