News Polkhol

मौसम विभाग की चेतावनी होगी बारिस -बर्फवारी।

शिमला।हिमाचल के मौसम में रविवार को हल्का बदलाव देखने को मिला है। मौसम विभाग ने 22 और 23 जनवरी को प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश के साथ ही बर्फबारी की चेतावनी दी है। विभाग ने पहले 21 जनवरी तक बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई थी, लेकिन अब सोमवार और मंगलवार को निचले और मध्यम पवर्तीय क्षेत्रों में बारिश की संभावना नहीं है, जबकि अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। इस दौरान रात के तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है। हालांकि दिन के समय तापमान लगातार बढ़ता हुआ जरूर नजर आएगा।दिन में धूप खिलते ही तपिश महसूस होने की संभावना भी जताई गई है। मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटे के लिए निचले इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की बात कही है। साथ ही वाहन चालकों को अलर्ट भी जारी किया है। प्रदेश में रविवार को सबसे कम तापमान ताबो में दर्ज हुआ है। यहां माइनस पांच डिग्री सेल्सियस तापमान बना हुआ था, जबकि सबसे अधिक तापमान बिलासपुर में 21.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।