News Polkhol

राशन कार्ड ब्लॉक होने पर घर बैठे इस aap से करे E KYC,।

शिमला।प्रदेश के राशन कार्ड धारक पीडीएस एचपी फेस एप्प से घर बैठे ई-केवाईसी करवा सकते हैं। प्रदेश में ई-केवाईसी न होने पर करीब 45 हजार परिवारों के राशन कार्ड को ब्लॉक किया गया है। ऐसे में अब इन राशन कार्ड धारकों को ई-केवाईसी न होने तक डिपुओं में राशन नहीं मिलेगा। प्रदेश में बहुत से उपभोक्ता ऐसे भी हैं, जिनके परिवार से कोई सदस्य विदेशों या फिर देश के अन्य राज्यों में रह रहे हैं। इस तरह परिवार में किसी एक सदस्य की भी ई-केवाईसी न होने पर राशन कार्ड को ही अस्थाई तौर पर ब्लॉक किया गया है।ऐसे में अब एक सदस्य की ई-केवाईसी न होने से राशनकार्ड में दर्ज अन्य सदस्यों को भी डिपुओं में सस्ते राशन की सुविधा का लाभ नहीं मिलेगा। इसको देखते हुए खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने एक मोबाइल एप्लिकेशन तैयार की है, जिसके माध्यम से विदेशों और देश की किसी भी राज्य में रह रहे लोग घर में बैठ कर ई-केवाईसी करवा सकते हैं। इस एप्प से ई-केवाईसी करवाने पर ब्लॉक किया गया। राशन कार्ड अनब्लॉक हो जाएगा और उपभोक्ता पहले की तरह डिपुओं में फिर से सस्ते राशन की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।प्रदेश में या फिर बाहर रह रहे जिन उपभोक्ताओं की ई- केवाईसी नहीं हुई है तो ऐसे लोग अपने मोबाइल फोन पर गूगल प्ले स्टोर पर जाकर ई-केवाईसी पीडीएस एचपी फेस एप्प डाउन लोड कर सकते हैं, जिसके बाद इस ऐप के माध्यम से विदेशों और अन्य राज्यों में लोग घर बैठे भी ई-केवाईसी करवा सकते हैं। इसके अलावा उपभोक्ता लोकमित्र केंद्र या फिर नजदीकी उचित मूल्य की दुकान पर जाकर भी ई-पॉश मशीन के माध्यम स भी ई-केवाईसी करवा सकते हैं, जिसके बाद ब्लॉक हुआ राशन कार्ड अनब्लॉक हो जाएगा और उपभोक्ता डिपुओं में जाकर इस महीने का अपने राशन का कोटा ले सकते हैं।