हमीरपुर। हमीरपुर पुलिस के पीओ सेल ने 17 साल बाद नाबालिग की हत्या के मुख्य आरोपी को पकड़ा है। वर्ष 2008 में धनेटा के पास जसाई गांव में नाबालिग की हत्या हुई थी। हत्या के बाद आरोपी कन्हैया लाल पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया था। आरोपी को पुलिस ने चंडीगढ़ के सेक्टर 32 से धर दबोचा है। उत्तर प्रदेश के जलालाबाद का रहने वाला कन्हैया लाल जसाई गांव के आसपास काफी समय से कामकाज करता था और उसने नाबालिग की हत्यारा कर दी थी। एसपी हमीरपुर भगत सिंह ने बताया कि आरोपी कन्हैया लाल को पकड़ने के बाद अब कोर्ट में पेश किया जाएगा। एसपी हमीरपुर भगत सिंह ने बताया कि वर्ष 2008 में धनेटा के पास एक नाबालिग युवक की हत्या करने के बाद कन्हैया लाल फरार हो गया था। आरोपी ने हत्या करने के बाद परिजनों से 20 लाख रूपये की फिरौती भी मांगी थी । पीओ सेल की टीम में इंस्पेक्टर सुनील दत्त और रवि ठाकुर ने आरोपी को सेक्टर 32 चंडीगढ़ में पकड़ा है। जल्द ही आरोपी कन्हैयालाल को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
