News Polkhol

शिमला में जलकर राख हो गया मकान।

शिमला। जुब्बल की भौलाड़ पंचायत के कलेच में शुक्रवार शाम छह बजे भीषण अग्निकांड में एक मकान राख हो गया। पुलिस के अनुसार शमशेर सिंह पुत्र निरम सिंह, मान सिंह पुत्र निरम सिंह व मेदर सिंह निवासी गांव कलेच डाकघर भौलाड़ सब-तहसील सरस्वती नगर के बागीचे में बने रिहायशी मकान में आग लग गई है । मौके पर स्थानीय लोगों द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। आग दोपहर तीन बजे साथ लगते बागीचे में देखी गई। जहां से आग की लपटे घर की ओर आने लगी। आग की लपटों पर लोगों ने काबू करने का प्रयास भी किया, लेकिन तब तक मकान को घेर लिया था। दमकल विभाग को भी लोगो ने सूचित किया, लेकिन सडक़ से दूर होने के कारण दमकल गाड़ी मौके पर नहीं पहुंच पाई। प्रशासन और दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच कर आग की लपटों पर काबू पाने में जुट गई है।