News Polkhol

उमंग फाउंडेशन ने किया ने किया रक्तदान शिवर का आयोजन।

शिमला। इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में रक्त की कमी के मद्देनजर उमंग फाउंडेशन द्वारा रिज मैदान पर आयोजित रक्तदान शिविर में 63 लोगों ने कड़ाके की ठंड के बावजूद रक्तदान किया।उमंग फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रो. अजय श्रीवास्तव ने बताया कि आईजीएमसी की प्रिंसिपल डॉक्टर सीता ठाकुर ने शिविर का उद्घाटन करते हुए कहा समाज में उमंग फाउंडेशन के प्रयास सराहनीय हैं। उन्होंने कहा कि एक बार रक्तदान करके तीन बेबस मरीजों का जीवन बचाया जा सकता है।डॉक्टर सीता ठाकुर ने कहा कि रक्तदान से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती बल्कि व्यक्ति स्वयं को अनेक बीमारियों से बचाता है। उन्होंने कहा कि सर्दियों के मौसम में रक्त की कमी को देखते हुए यह रक्तदान शिविर बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र और गुलाब के फूल देकर सम्मानित किया।शिविर के संयोजक विनोद योगाचार्य के अनुसार शिविर में कड़ाके की ठंड के बावजूद छात्राओं ने भी बढ़ चढ़कर रक्तदान किया। उमंग फाउंडेशन के सदस्य एवं पीएचडी स्कॉलर अभिषेक भागड़ा ने 15 वीं, रोहित दुगलेट ने 6वीं बार, शिवानी अत्री, मीनाक्षी शबाब, सपना भारद्वाज, आवेरी भीमटा और दीक्षा ने प्रथम बार रक्तदान किया। हरियाणा के विधायक हरिंदर सिंह ने भी रक्तदान किया।साहित्यकार नरेश देयोग ने 50वीं बार, हेमंत शर्मा ने 36 वीं, महेश शर्मा ने 26 वीं और राकेश शर्मा ने 9वीं बार रक्तदान कर समाज में उदाहरण पेश किया।उमंग फाउंडेशन के सदस्यों – विजय सिंह, मुकेश कुमार, नीलम कंवर, इतिका चौहान, श्वेता भट्टा, अमित अत्री, रीता ठाकुर, और सेवा भारती की ओर से पिंकी एवं दीक्षा ने शिविर के संचालन में सहयोग किया।आईजीएमसी ब्लड बैंक की डॉक्टर सैवी धौटा के नेतृत्व में रोहित गुप्ता, रेणू, नोखराम और कुसुम ने शिविर में रक्त संग्रह किया।