ऊना। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बसंत पंचमी के पावन अवसर पर महाकुंभ के लिए पवित्र स्नान का आयोजन किया। उन्होंने त्रिवैणी संगम (प्रयागराज) में स्वीकृत तरीके से स्नान कराया। इस मौके पर वे अपनी बेटी आस्था अग्निहोत्री के साथ भी रहीं। स्नान के बाद उन्होंने पूजा- साक्षात भी की और अपनी धर्मपत्नी प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इसके बाद उन्होंने विभिन्न साधु-संतों से भी मुलाकात की। पवित्र स्नान के दौरान महासचिव मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सनातन धर्म में महान परंपरा कायम है। इस साल 114 साल बाद महाकुंभ लगा। संगम स्थल अध्यात्म, श्रद्धा और सकारात्मक ऊर्जा का केंद्र है, जहां मन को अपार शांति और आध्यात्मिक संतोष की अनुभूति होती है। स्नान के दौरान उन्होंने गंगा मैया से क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि सनातम धर्म की आध्यात्मिक शक्ति और विद्या से प्रभावित दुनिया भर के लोग भारतीय संस्कृति की ओर आकर्षित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म की ओर केवल आध्यात्मिक साधकों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि विज्ञान, कला और संगीत से जुड़े लोग भी इसे अपना रहे हैं। इस मौके पर उनके साथ बाबा रुद्रानंद नारी से हेमानंद महाराज और सदा शिव मंदिर ध्यूंसर समिति के लिबरल शर्मा भी मौजूद रहे।
