सोलन। हरियाणा के भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और गायक रॉकी मित्तल पर गैंगरेप मामले में पीड़िता ने कसौली कोर्ट में पत्र देकर अपने केस की स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। इसमें पीड़िता ने पूछा है कि अब तक उसके केस में पुलिस जांच कितनी पहुंची है, इसकी रिपोर्ट उसे दी जाए। हालांकि, अभी कसौली कोर्ट में 17 फरवरी तक छुट्टियां हैं। ऐसे में अब कोर्ट ने उसके बाद पुलिस ने मामले की पूरी रिपोर्ट मांग ली है।बताया जा रहा है कि बीते सप्ताह जब कोर्ट खुले थे तो पीड़िता की सहेली के बयान भी कोर्ट में लिए गए। इसमें सहेली ने गैंगरेप होने से इंकार किया है। सहेली में कोर्ट को अपने बयान में बताया कि उसके सामने उसकी सहेली के साथ कुछ नहीं हुआ। हालांकि यह बयान पीड़िता ने पहले मीडिया के सामने भी दिया था। सूत्रों की माने तो पुलिस ने भी अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है। जिसे कोर्ट खुलने के बाद पेश किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इसमें पुलिस को कोई भी ठोस सबूत नहीं मिले हैं। जिससे यह केस काफी कमजोर हो गया है।गौर रहे 13 दिसंबर को एक महिला ने हरियाणा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और गायक रॉकी मित्तल पर गैंगरेप का मामला दर्ज करवाया था। उसने कसौली के एक होटल में गैंगरेप होने की बात कही थी। जिसके बाद मामला चर्चा में आया। हालांकि महिला ने वर्ष 2023 में गैंगरेप की बात कही थी। ऐसे में डेढ़ साल पुराने मामले में पुलिस को जांच करना मुश्किल हो गया था। मगर अब पुलिस ने अपनी स्टेटस रिपोर्ट तैयार कर ली है।मोहन लाल बड़ौली बोले- मेरे ऊपर लगे आरोप झूठेह।रियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज होने के बाद पहली बार उनकी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को झूठा बताया। उन्होंने कहा कि ये आरोप झूठे हैं। इन आरोपों पर मैं कुछ नहीं कह सकता हूं।
