News Polkhol

दिल्ली की जनता चुन रही अपनी सरकार, मतदान जारी

दिल्ली।दिल्ली की जनता आज  अपनी नई सरकार चुनेगी। दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए बुधवार को सिंगल फेज में वोटिंग होगी। लोकसभा चुनाव में इंडिया ब्लॉक का हिस्सा रहीं पांच पार्टियां एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में हैं। इनमें आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस सभी 70 सीटों पर आमने-सामने हैं। वहीं, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (सीपीआई) ने छह, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया- मार्कसिस्ट (सीपीएम) और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया मार्कसिस्ट लेनेनिस्ट (सीपीआई-एमएल) ने दो-दो सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं।भाजपा ने 68 सीटों पर कैंडिडेट उतारे हैं। दो सीटें सहयोगी पार्टियों को दी हैं। इसमें जनता दल- यूनाइटेड (जदयू) ने बुराड़ी और लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास (एलजेपी-आर) ने देवली सीट से प्रत्याशी उतारे हैं। महाराष्ट्र में भाजपा की सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) 30 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने सभी सीटों पर भाजपा को समर्थन दिया है। इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी 70 और असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तिहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) 12 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। चुनाव में उतरे कुल 699 प्रत्याशियों में से 19 फीसदी प्रत्याशी दागी हैं, जबकि पांच की संपत्ति 100 करोड़ से पार है। इन प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला एक करोड़ से ज्यादा वोटर करेंगे। चुनाव के नतीजे आठ फरवरी को आएंगे।