April 24, 2025 9:41 pm

प्रदेश में लू का अलर्ट जारी,मैदानों में पारा पहुंचा 36 के पार।

शिमला।अभी गर्मियां पूरी तरह से शुरू भी नहीं हुई हैं और हिमाचल प्रदेश के मैदानी इलाकों में लू चलने का अलर्ट आ गया है। मैदानी क्षेत्र ऊना में शुक्रवार को पारा 36 डिग्री तक पहुंच गया है, जिसमें पिछले दिन के मुकाबले एक डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मैदानी इलाकों में अभी से मुश्किलें पैदा होनी शुरू हो गई हैं और आने वाले समय में ज्यादा परेशानी होनी तय है। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा चार जिलों में हीट वेव चलने का यलो अलर्ट जारी किया गया है, जिससे मैदानी इलाकों में लोगों को झुलसाने वाली गर्मी की मार झेलनी पड़ सकती है। कांगड़ा, मंडी, कुल्लू व सोलन में एक-दो स्थानों पर सात अप्रैल तक लू चलने की चेतावनी जारी की गई है। हालांकि पहाड़ों इलाकों में आठ से 10 अप्रैल के बीच बारिश व बर्फवारी होने का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है। प्रदेश के ऊना, बिलासपुर, कांगड़ा, हमीरपुर, सोलन, धौलाकुंआ में जमकर गर्मी पड़ रही है।ऊना का पारा तो 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। धौलाकुंआ में 34 डिग्री से ज्यादा तापमान आंका गया है। कांगड़ा, बिलासपुर, सोलन, सुंदरनगर में भी तापमान 31 डिग्री सेल्सियस से अधिक रिकार्ड किया गया है। तापमान में उछाल आने से मैदानों के साथ-साथ मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी दिन के समय गर्मी पसीने छुुड़ाने लगी है। आगामी तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी आने का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है, जिससे प्रदेश में लोगों को एकाएक भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें

error: Content is protected !!