उत्तर प्रदेश ( नौतनवा – महराजगंज) भारत-नेपाल सीमा *मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रोहिन नदी पर बने रोहिन बैराज का लोकार्पण किया।यह रोहिन बैराज150 करोड़ से बनाया गया और अब यह बनैलिया माता के नाम से जाना जाएगा। इसके साथ ही सीएम योगी ने 654 करोड की 629 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।इसके बनने से हजारों किसानों को कृषिकों को लाभ मिलेगा एवं आने वाले समय में पर्यटक स्थल साबित होगा ।
