April 27, 2025 11:25 pm

प्रदेश में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी।

शिमला।हिमाचल प्रदेश में अब मौसम फिर से करवट लेगा। हालांकि ज्यादा बारिश 18 व 19 तारीख के लिए बताई गई है जिसमें मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है मगर फिर भी बुधवार से मौसम में बदलाव होना शुरू हो जाएगा और कई स्थानों पर हलकी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने मंगलवार को जो पूर्वानुमान जारी किया है उसके अनुसार प्रदेश के पांच जिलों में दो दिनों तक ऑरेंज अलर्ट होगा। चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी व शिमला जिला में दो दिनों तक जमकर बारिश होने की संभावना जताई गई है। इन जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है और इसके प्रभाव से राज्य के अनेक भागों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। कुछ क्षेत्रों पर मेघगर्जन होगी, बिजली चमकेगी और तेज हवाएं 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफतार से चल सकती हैं। इसके अलावा मध्यम एवं उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में ओलावृष्टि के साथ भारी वर्षा तथा राज्य के निचले पर्वतीय व मैदानी क्षेत्रों के कुछ भागों में हल्की वर्षा 18 से 20 अप्रैल के दौरान होने की संभावना है।पूर्वानुमान में बताया गया है कि लाहौल स्पीति, किन्नौर, चंबा और कुल्लू जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा के साथ कुछ स्थानों पर 18 से 20 अप्रैल के बीच मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। कांगड़ा, शिमला, मंडी जिलों और चंबा व कुल्लू जिलों के शेष हिस्सों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा के साथ कुछ स्थानों पर इन तीन दिनों में भारी बारिश हो सकती है। ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, सोलन, सिरमौर, जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश बताई गई है। पर्यटन स्थलों पर भी बारिश होगी। इस तरह से बुधवार से प्रदेश में मौसम में परिवर्तन हो सकता है लेकिन इसका ज्यादा असर 18 अप्रैल से नजर आएगा। इससे पहले पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जोकि 18 से 20 अप्रैल तक यहां असर डालेगा। राजधानी शिमला की बात करें तो यहां सुबह के समय में मौसम खराब था और दोपहर में मौसम फिर से साफ हो गया। विभाग के अनुसार 18 स 20 अप्रैल के मध्यम अधिकत्तम तापमान में 5 से 7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है तथा उसके बाद राज्य के कुछ हिस्सों में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी महसूस होगी। प्रदेश के कुछ हिस्सों में 20 अप्रैल तक न्यूनत्तम तापमान में धीरे-धीरे 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!