News Polkhol

नदी मे लुढ़की बस 16 यात्री घायल।

मनाली।हिमाचल प्रदेश के मनाली की सोलांग वैली में बादल फटने के बाद अब एक निजी बस हादसे  का शिकार हुई है। यहां पर एक प्राइवेट बस चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे  से लुढ़कते हुए ब्यास नदी के किनारे पर अटक गई।फिलहाल, बताया जा रहा है कि बस में सवार 16 लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल भेजा गया है, राहत की बात है कि सवारों को ज्यादा चोटें नहीं लगी हैं।जानकारी के अनुसार, मनाली शहर से पांच किमी. की दूरी पर यह हादसा पेश आया है।बाहनु पुल के पास यह निजी बस हाईवे से पलटते हुए ब्यास नदी के किनारे पर फंस गई। हादसे में करीब 16 यात्रियों के घायल होने की सूचना है। फिलहाल सभी को मनाली अस्पताल में भेजा गया है। पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा है।उधर, हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। निजी कंपनी की यह बस मनाली से पठानकोट जा रही थी कि इस बीच महज चार किमी. का फासला ही तय करने के बाद हादसे का शिकार हो गई।गौरतलब हो कि इससे पहले, मनाली में बुधवार रात को फ्लैश फ्लड आया था। यहां पर सोलांग वैली में अंजनी महादेव के पास नाले में सैलाब आने से लेह मनाली हाईवे बंद हो गया था, जो 18 घंटे बाद बहाल हुआ है। यहां पर तीन घरों को भी फ्लैश फ्लड से नुकसान पहुंचा था। फोजल नाले में बाढ़ की वजह से पलचान के पाल लेह मनाली हाईवे पर पुल के ऊपर बड़े-बड़े पत्थर आ गए थे।

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com