News Polkhol

छात्र की डूबने से मौत, NCC शिवर मे भाग लेने गया था।

शिमला। जिले के सुन्नी में एनसीसी के छात्र की नौटीखड्ड में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि खड्ड में डूबने से पहले छात्र का पैर फिसल गया और उसके सिर पर गहरी चोट लग गई और उसकी मौत हो गई। सुन्नी पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। छात्र की पहचान अर्की के हरथू गांव निवासी कुश ठाकुर के रूप में हुई है। कुश ठाकुर शिमला के कोटशेरा कॉलेज में बीए अंतिम वर्ष का छात्र था। वह कोटशेरा कॉलेज के अन्य छात्रों के साथ एनसीसी कैंप  के लिए सुन्नी गया था। इस कैंप में 500 से अधिक छात्र भाग ले रहे थे। 24 जुलाई को कैंप समाप्त हो गया और गले दिन कल बच्चे अपने घर जाने लगे। पुलिस के अनुसार इस दौरान छात्नों ने नहाने और कपड़े धोने की जिद की तो कोटशेरा कॉलेज के छात्र शारीरिक शिक्षा शिक्षक के साथ सुन्नी के चाबा के नौटी खड्ड में नहाने चल गए। इस दौरान कुश ठाकुर को पहले सिर में चोट लगी और फिर वह पानी में डूब गया। मौत की असली वजह सिर में चोट है या पानी में डूबने से मौत हुई, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट  में स्पष्ट होगा। पोस्टमार्टम करने के बाद उसका शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com