News Polkhol

कर्मचारी महासंघ की मान्यता पर जंग तेज।

शिमला।अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की मान्यता को लेकर चल रही जंग के बीच  शिमला में त्रिलोक ठाकुर गुट ने बैठक की। इस बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी के अलावा जिलों के प्रतिनिधियों का बुलाया गया था, तो वहीं विभागीय यूनियनों को भी एक मंच पर लाने की कोशिश की गई। शिमला के वाइब्रेशन हॉल में हुई बैठक में रणनीति बनाई गई। त्रिलोक ठाकुर की अध्यक्षता में हुई बैठक में सरकार से मांग की गई कि वह उनके संघ के साथ जेसीसी की बैठक करे और जल्द से जल्द इस बैठक के लिए उन्हें न्यौता दे। बैठक में कर्मचारियों के मांगपत्र पर भी चर्चा हुई। इसमें जेसीसी की बैठक बुलाने का आग्रह सरकार से किया गया, तो वहीं कर्मचारियों को वेतनमान का पूरा लाभ देने की मांग की। साथ ही महंगाई भत्ते की किस्त मांगी गई और विभागों में रिक्त पड़े विभिन्न श्रेणियों के पदों को भरने का मुद्दा उठाया गया। विभागीय यूनियनों के साथ यहां करीब 70 मांगों पर चर्चा की गई, जिनका पूरा खाका सरकार को सौंपा जाएगा।त्रिलोक ठाकुर ने कहा कि उन्होंने कर्मचारियों की मांगों को पूरा करने के लिए समय-समय पर मुख्यमंत्री के साथ चर्चा की है जिन्होंने आश्वस्त किया है कि कर्मचारी मांगें पूरी की जाएंगी। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष धुु्रव सिंह भूरिया, महासचिव राजीव चौहान, संयुक्त सचिव हरिंद्र मेहता, उपाध्यक्ष एडी चौहान, रेखा मेहता, लोकिंद्र चौहान, जिला कांगड़ा के कार्यकारी अध्यक्ष अश्वनी, चंबा से अजय जरयाल, हमीरपुर से संतोष शर्मा, बिलासपुर से सुरेंद्र नड्डा, सोलन से दीपक ठाकुर, ऊना से रविंद्र ठाकुर, कुल्लू से संजीव भारद्वाज, सिरमौर से नरवीर शर्मा व महासचिव नरेश चतरा, जिला किन्नौर से राजीव नेगी, मंडी से राजेश राय, शिमला से नृपजीत सिंह ठाकुर एवं विभागीय एनजीओ की तरफ से जनशक्ति विभाग एनजीओ को राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुरदेव, इंजीनियर वेलफेयर के अध्यक्ष मस्त राम बरागटा, अभियोजन विभाग कर्मचारी संघ के अध्यक्ष जयकिशन शर्मा, निधिरामा स्वास्थय विभाग पार्टटाइम संघ प्रधान अनिल ठाकुर, नर्सिंग एसोसिएशन की अध्यक्ष शीतल, रिपन स्टाफ कर्मचारी महासंघ अध्यक्ष सुन सुगावचांटा महासचिव करन राजटा, राज्य लेबोरेटरी टेक्नीशियन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजन भिमटा, केएनएच कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मनोज शर्मा आदि मौजूद थे।

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com